Saturday, June 05, 2010

वंदना......किसकी करूँ मैं ?

वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(१) उस माँ की जिसने मुझे जन्म दिया
उस बाप की जिसने मुझे अपना नाम दिया
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(२) उस स्कूल की जिसने मुझे पढना-लिखना सिखाया
उस शिक्षिका की जिसने मुझे क-ख-ग-घ सिखाया
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(३) उस डिग्री की जिसने मुझे नौकरी दिलाई
उस कॉलेज की जिसने मुझे जीना सिखाया
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(४) उस पहले बॉस की जिसने मुझे मौका दिया
उस पहले तनख्वाह की जिसने लक्ष्मी बरसाई
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(५) उस ऑफिसर की जिसने विदेश का वीसा दिलाया
उस पुलिसवाले की जिसको पासपोर्ट का घूस खिलाया
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(६) उस दोस्त की जिसने साथ-साथ ख़ुशी और ग़म बाँटा
उस दुश्मन की जिसके बिना लाइफ में मज़ा नहीं आता
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(७) उस राम की जिसने पुरुष का कर्तव्य निभाया
उस सीता की जिसने घर को स्वर्ग बनाया
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(८) उस बेटे-बेटी की जिसने माँ और बाप का दर्ज़ा दिया
उस पोते-पोती की जिसने दादा और दादी का सौभाग्य दिलाया
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(९) उस कवि-सम्मलेन की जिसने मुझे मँच दिलाई
उस श्रोता की जिसने मेरी कविता पर ताली बजायी
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

(१०) उस भगवान की जिसने हर बार मेरी प्रार्थना सुनी
उस इंसान की जिसने मेरी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी देखी
वंदना......किसकी करूँ मैं ?
वंदना......किसकी करूँ मैं ?
वंदना......किसकी करूँ मैं ?

शैलेश मिश्र
डैलस, अमेरिका
५ जून २०१०
www.saileshmishra.com

1 Comments:

At 3:28 AM , Blogger jitendra thakur dev said...

sailesh ji
namaskar

aap ki kavita "bandna....kiski karun mai " bhut hi lajbab hai .

jitendra

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home